Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए आप की तीसरी सूची जारी…

रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। आप ने गुरुवार की देर रात यह सूची जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ संदीप पाठक, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश प्रभारी संजीव झा की ओर से जारी सूची में राज्य विधानसभा की 11 और सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये गये हैं।

 

उम्मीदवारों के विधानसभा क्षेत्रवार नाम इस प्रकार हैं..दुर्ग ग्रामीण – संजीत विश्वकर्मा, बस्तर – जगमोहन बघेल, जगदलपुर – नरेंद्र भवानी, बैंकुठपुर – डॉ आकाश जशवाल, कटघोरा – चंद्रकांत डिकसेना, लोरमी – मनभजन टंडन, मुंगेली – दीपक पात्रे, जैजैपुर – दुर्गालाल निषाद, कसडोल – लेखराम साहू, गुंडरदेही – जशवंत सिन्हा और पंडरिया – चमेली कुर्रे। गौरतलब है कि आप पार्टी 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 33 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

Back to top button
close