16 साल से घर में रोज फहरा रहे हैं केके श्रीवास्तव तिरंगा…गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित…

रायपुर। 16 साल से अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे केके श्रीवास्तव को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित किया गया है।
गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स की अधिकृत संवाददाता सोनल शर्मा एवं राजेश शर्मा ने आज प्रेस क्लब रायपुर में पत्रकारवार्ता में बताया कि 16 वर्ष से केके श्रीवास्तव प्रशिक्षण अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने निवास स्थान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा रहे हैं। इस वजह से उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित किया गया है।
पत्रकारवार्ता में केके श्रीवास्तव ने बताया कि वे 26 जनवरी 2002 से अपने निवास स्थान में तिरंगा फहरा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी नीरजा श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंदरी एवं उनके तीन बच्चों श्वेता, नीलम एवं पुत्र प्रखर का प्रमुख योगदान है। पत्रकारवार्ता में श्रीवास्तव ने अपना सम्मान होने पर इसे 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान होना निरूपित किया।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… लोगों ने किया स्वागत…बाबा हट्केश्वर नाथ के दर्शन किए