
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर में मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे। इसी बीच अपने काफिले को छोड़ शिवराज बाइक पर सवार हो गए और कच्चे रास्ते से सफर करते हुए एक गांव में लोगों से मिलने जा पहुंचे. बाइक पर पूर्व सीएम को देख ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन्हें कंधे पर उठाकर जश्न मनाया। देखें वीडियो….
ग्राम कोसमी, सीहोर आगमन पर क्षेत्रीय जन ने श्री @ChouhanShivraj का अपार उत्साह के साथ स्वागत-अभिनंदन किया। pic.twitter.com/kpNiTD8RDO
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 24, 2018
यह भी देखें : ठंड और कोहरे से भीषण सड़क हादसा : एक के बाद एक टकराते गई 50 गाड़ियां…7 की मौत… कई घायल