Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा, लोगों के ऊपर गिरा जलता हुआ पुतला, सामने आया VIDEO…

हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को रावण दहन के दौरान हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, रावण दहन के ठीक बाद लोग लकड़ी उठाने के लिए जैसे ही रावण के पुतले की तरफ दौड़े वह लोगों के ऊपर गिर गया. वीडियो से साफ बयान हो रहा है कि कुछ लोग जलते हुए पुतले की चपेट में आ गए हैं लेकिन प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में किसी को भर्ती नहीं किया गया है इसलिए घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकती है.

शहर के दशहरा ग्राउंड में करीब 70 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया. जैसे ही लोगों के ऊपर पुतला गिरा मैदान में भगदड़ मच गई. हालांकि आनन-फानन में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में कर लिया.

हरियाणा के साथ-साथ आज देशभर में दशहरा का आयोजन हुआ. इसमें रावण दहन की अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. कई जगहों पर बारिश की वजह से रावण दहन में दिक्कतें भी हुईं.

दहन से पहले ही गिर गया रावण का पुतला
पटना के गांधी मैदान में रावण दहन से पहले ही रावण का पुतला गिर गया. बुधवार को तेज हवा के कारण पुतला जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. रावण के गिरते ही मैदान में जुटी भीड़ तालियां बजाने लगी. वहीं आनन-फानन में क्रेन बुलाकर रावण के पुतले को फिर से खड़ा किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने रावण का दहन किया.

बारिश के कारण भोपाल में नहीं हो सका रावण दहन
भोपाल में दिन में बारिश के कारण रावण का पुतला नहीं जल पाया. यहां पुतले पर पेट्रोल भी छिड़का गया लेकिन तमाम कोशिशें नाकामयाब ही रहीं. यह मामला भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान का था.

कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मुजफ्फरनगर में फट गया ‘रावण’
यूपी में बुधवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिस कारण रामलाली का कार्यक्रम प्रभावित हो गया. कई जिलों में तेज हवा और बारिश के पुतला भीगने से फट गया या फिर गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ, कानपुर के के श्री रामलीला सोसायटी परेड ग्राउंड, मथुरा सदर बाजार और मुजफ्फरनगर में रावण का पुतला हवा से गिर गया.

दिल्ली के रामलीला मैदान पर रावण दहन किया गया. इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दशहरा समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पटना के गांधी मैदान में भी दशहरे की धूम दिखी.

Back to top button
close