जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलाने वाले गोपाल का एक और Video viral… बच्चों को गन दिखाकर डराया…

दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के सामने फायरिंग करने वाला गोपाल फिर चर्चा में है. कथित तौर उसके अकाउंट से हाल ही में दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो _rambhaktgopal_ नाम की यूजर आईडी से पोस्ट किए गए थे. हालांकि, विवाद बढ़ा तो पोस्ट डिलीट कर दिए गए. एक वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘गौ तस्कर को ले जाते हुए’. हालांकि, Aajtak.in किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में कुछ लोग हाथ में पिस्टल लिए हैं. जबकि एक व्यक्ति के हाथ में डंडा है. ये लोग एक शख्स को घसीटते हुए लाते हैं और कार में डालते देखे जा रहे हैं. कार का नंबर हरियाणा का है. अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि वायरल वीडियो में गोपाल है या नहीं. इसी वीडियो में उसने पकड़े गए शख्स के लिए गो तस्कर लिखा है.
खुद को कहता है रामभक्त गोपाल
बता दें कि 2020 में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के सामने गोपाल की फायरिंग करते एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर पिस्टल तानकर खड़ा था. अब कहा जा रहा है कि गोपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भड़काऊ वीडियो वायरल किए हैं. युवक खुद को ‘रामभक्त गोपाल’ कहता है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है.
In another video uploaded by Rambhakt Gopal on his instagram, gun is being pointed at people. On the video it's written– Gau Raksha Dal, Mewat road, Haryana.
Insta link: https://t.co/2AYOfDhB2m pic.twitter.com/KjqaqA8j6U
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) April 24, 2022
बच्चों को पिस्टल दिखाकर डराने का वीडियो
दूसरे वीडियो में एक में कार की खिड़की से बाहर की तरफ इशारा किया जा रहा है. बंदूक दिखाकर बच्चों को धमकाया जा रहा है. जिसे देखकर बच्चे भाग जाते हैं. कुछ लोग देखते ही दरवाजे बंद कर देते हैं. कार बीच-बीच में रुक जाती है. वीडियो पर ‘गौ रक्षा दल, मेवात रोड, हरियाणा’ लिखा गया है.
इंस्टाग्राम पर 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
दोनों वीडियो में सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट के साथ समर्थन किया है. इसके साथ ही वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक है. _rambhaktgopal_ नाम के यूजर के इंस्टाग्राम पर 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बताया जा रहा है कि गोपाल उत्तर प्रदेश के जेवर का रहने वाला है.
वीडियो वायरल हुए तो अकाउंट को पर्सनल किया
दोनों वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कार्रवाई की मांग की तो इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्सनल कर लिया गया है. गौरतलब है कि गोपाल को पिछले साल हरियाणा की एक अदालत से जमानत मिली थी. वह पटौदी में एक ‘महापंचायत’ के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.