22 फरवरी को आ रहा है यह फ़ोन

शाओमी 22 फरवरी को अपने दो हैंडसेट की ऑनलाइन सेल करने जा रहा है। Redmi Note 5 और Redmi Note 5 pro दोनो ही स्मार्टफोन बहुत ही शानदार हैं। कहा जा रहा है कि Redmi Note 5 pro ऐप्पल xऔर कई अन्य स्मार्ट फोन को टक्कर देगा। यह ऑनलाइन सेल फ्लिपकार्ट ओर शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कल दोपहर 12बजे होगी। यह सेल के जरिये आप इस फ़ोन को ऑडर कर पाएंगे ,फ़िलहाल यह अभी मार्केट पर उपलब्ध नहीं है। आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
Redmi Note 5 में डुअल सिम सपोर्ट, 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टकोर 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, 3GB/4GB रैम, 32GB/64GB स्टोरेज और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट और 3.0 ब्यूटिफिकेशन है। और 4000mah की बैटरी होगी । 3gb रैम और 32gb स्टोरेज वाला फ़ोन 9999₹ का होगा और 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वाला फ़ोन 11999₹ का होगा।
Redmi Note 5 Pro में डुअल सिम सपोर्ट, 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है इसी के साथ रेडमी नोट 5 प्रो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो गया है, 4GB/6GB रैम, 64GB स्टोरेज और फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर होगा। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। फोन के रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ ब्यूटी 4 फीचर मिलेगा। 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वाला फ़ोन 13999₹ का होगा। जबकि 6gb रैम और 64gb स्टोरेज वाला
फ़ोन 16999₹ का होगा।
मोबाइल एक्सपर्ट्स द्वारा माना जा रहा है की इस रेंज पे यह अबतक का अच्छा किफायती और ज्यादा फीचर देने वाला फ़ोन है।।