देश -विदेशवायरल

जेल से भागे कैदी ने मांगी लिफ्ट…फिर हुआ कुछ ऐसा कि वापस पहुंच गया जेल…

अमरीका में 31 साल का ऐलन लिविस जेल से भाग रहा था, उसने सडक़ पर लिफ्ट मांगी, लिफ्ट मिला भी, लेकिन वो वापस जेल पहुंच गया। एलेन ने जेल से भागने की तब कोशिश की जब उसे अमेरिका के केन्टुकी के एक काउंटी जेल से दूसरे काउंटी में ले जाया जा रहा था।

इसी दौरान उसने पुलिस वालों से शिकायत की कि उसकी हथकड़ी काफी कड़ी है जिससे उसे दिक्कत हो रही है. लेकिन जैसे ही उसकी हथकड़ी खोली गई वह भाग निकला। पास के नेशनल हाईवे पर उसने एक ड्राइवर से लिफ्ट मांगा, लेकिन लिफ्ट देने वाला एक पुलिस वाला ही निकला।



एक तरफ उसे पकडऩे के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, दूसरी ओर वह खुद ही एक पुलिस वाले की गाड़ी में जा पहुंचा। कैदी को शुरू में लगा कि उसे लिफ्ट मिल गया है, लेकिन पुलिस वाले ने उसे वापस जेल पहुंचा दिया।

यह भी देखें : ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को फ्लश करके चली गई मां…12 घंटे तक फंसा रहा…सफाईकर्मियों ने बचाई जान… 

Back to top button
close