छत्तीसगढ़

 कौशिक के आरोपों पर बोले धनंजय…प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मंत्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग करना अनुचित कैसे बताए भाजपा…

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के आरोपों पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल की संख्या बढ़ाने की मांग की है, तो भाजपा को पीड़ा क्यों हो रही है। भाजपा बेचैन क्यों हैं।

भाजपा को भी वैसा ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को तत्काल पूरा करने की मांग करनी चाहिए। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने कालाधन का 15 लाख रुपये, महंगाई कम करना, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनते ही ठीक इसके विपरीत मनमानी तरीके से नोटबंदी और जीएसटी लागू किया जिससे सभी वर्गों को आर्थिक नुकसान हुआ।


उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में जरा भी नैतिकता बची है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए कि चुनाव में किए गए संकल्पों को किस तरह पूरा किया जाता है। भाजपा नेता पत्र लिखकर मोदी से चुनाव में किए वादा को पूरा करने की मांग करें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविधान के दायरे में रहकर मंत्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग प्रधानमंत्री से किए हैं, अब भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करना अनुचित कैसे। प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा नेताओं की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की तरह है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव में लिए संकल्प को जिस गति से पूरा करने में जुटे हैं। भाजपा के नेता चिंतित दिख रहे है। कांग्रेस की सरकार भाजपा शासनकाल से फल फूल रहे प्रशासनिक आतंकवाद, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, अराजकता को जड़ मूल समाप्त करने में लगी हुई है।

भाजपा शासनकाल में हुई षड्यंत्रकारी राजनीतिक हत्याकांड झीरम घाटी की जांच के लिए एसआईटी का गठन करना, किसानों का कर्जा माफी, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून, सरकारी खर्चों में कटौती और मितव्ययता के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है कांग्रेस सरकार को देखकर भाजपा के नेताओं को पीड़ा हो रही है।

यह भी देखें : जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन विधायक दल की प्रथम बैठक…धर्मजीत बोले…छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास बदला है…प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव… 

Back to top button
close