खेलकूददेश -विदेश

क्रिकेट : ICC की BCCI को चेतावनी…पैसा नहीं चुकाया तो भारत में नहीं होगा वर्ल्ड कप 2023

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। चर्चाओं की माने तो भारत से 2023 विश्व कप की मेजबानी छिनी जा सकती है। आईसीसी ने धमकी भरे अंदाज में बीसीसीआई को पूरे मामले से अगवत करा दिया है। पूरा मांजरा पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, 2016 टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत ने की थी। इस दौरान आईसीसी को इस बड़े इवेंट के लिए टैक्स में केंद्रीय या राज्य मंत्रालय से किसी तरह की कोई छूट नहीं मिली थी। अब आईसीसी उसी कर कटौती की भरपाई के लिए 31 दिसंबर से पहले 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 160 करोड़ रुपए) की मांग कर रहा है।


बीसीसीआई को इस मांग की याद दिलाई गई है, जिसका उल्लेख अक्टूबर में सिंगापुर में आईसीसी की बोर्ड बैठक के मिनटों में किया गया। भारतीय बोर्ड के पास आईसीसी की मांग के अनुपालन के लिए 10 दिन से कम का समय बचा है।

आईसीसी के अध्यक्ष और पूर्व में बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रह चुके शशांक मनोहर की माने तो अगर बीसीसीआई पैसे नहीं चुका पाता तो, वह उस राशि को भारत के वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व हिस्सेदारी से घटा देगा। आईसीसी ने यह भी कहा है कि वह 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करने के लिए अन्य विकल्पों को भी देखेगा, जो भारत में खेले जाने वाले हैं।

सभी आईसीसी टूर्नामेंटों का आधिकारिक प्रसारण अधिकार रखने वाले स्टार टीवी ने 2016 में खेले गए विश्व टी-20 के लिए वैश्विक निकाय को भुगतान करने से पहले सभी करों में कटौती की थी और अब चाहता है कि बीसीसीआई इसकी भरपाई करे।

यह भी देखें : GST की बैठक: मोटर व्हीकल पार्ट्स, टीवी, कंप्यूटर सहित सात उत्पाद सस्ते…छत्तीसगढ़ ने किया विरोध… अब केवल 28 उत्पादों पर ही 28 फीसदी जीएसटी… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471