छत्तीसगढ़

नागपुर से धनबाद के लिए निकले क्रीड़ा भारती के सदस्य, रायपुर पहुंचे…

रायपुर। धनबाद में होने वाले खेल संगम एवं राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने के लिये नागपुर से साईकल में निकले क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी
शुक्रवार शाम 6.00 बजे टाटीबंध चौक पहुंचे। जहां रायपुर महानगर टीम ने उनका स्वागत स्वागत किया। इसके बाद टीम सुभाष स्टेडियम के लिए रवाना हुई। इसके पश्चात पदाधिकारी आवास एवं भोजन के लिए जागृति मंडल पंडरी के लिये रवाना हुए।

यह भी देखे: प्रोजेक्ट के लिए खेत का दौरा करने जा रहे थे छात्र और शिक्षक, तभी हुआ दर्दनाक हादसा…23 लोगों की हो गई मौत 

 

Back to top button
close