कोण्डागांव में नक्सली उत्पात…निर्माणाधीन अस्पताल व पंचायत भवन में तोडफ़ोड़…आगजनी…

कोण्डागांव। लंबी खामोशी के बाद कोण्डागांव जिला में नक्सली फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिले में बीती रात नक्सलियों ने उपद्रव मचाते हुए निर्माणाधीन अस्पताल एवं पंचायत भवन में तोडफ़ोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया।
इलाके में पहली दफे इतने बड़े पैमाने पर सरकारी भवनों का निर्माण हो रहा है। बीती रात नक्सलियों ने मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचातय कुधूर के कुलेनार स्कूलपारा में चल रहे निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य भवन एवं पंचायत भवन एवं अस्पताल भवन में तोडफ़ोड़ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही गांव वालों सहित ठेकेदार को काम बंद करने की धमकी भी दी।
साथ ही यहां रखें निर्माण सामग्री सीमेंट एवं मिक्सर मशीन को भी आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है, इस हरकत को अंजाम देने देर रात यहां लगभग 2 दर्जन नक्सली पहुंचे थे। कोण्डागांव जिले को नक्सल मुक्त होने की ओर अग्रसर माना जा रहा है।
इसी के चलते ऐसे क्षेत्रों में भी अधिकारियों के दौरा होने लगा है। एएसपी अनन्त साहू ने बताया कि वारदात की सूचना मिली है जिसकी छानबीन करने पुुलिस पार्टी रवाना की गई है।
2007 के बाद नहीं हुआ कोई निर्माणकार्य
ग्राम पंचायत कुधूर में वर्ष 2007 में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए स्कूल भवन को तोड़ दिया था। इसी गांव में गस्त करते पहुंचे सुरक्षा जवानों को नक्सलियों ने एंबुस लगाकर निशाना बनाया था, जिसमें कई पुलिस जवान शहीद हो गए थे।
इन दो घटनाओं के अलावा कई ऐसी घटनाएं है जो कभी भुलाई नहीं जा सकती और क्षेत्र के लिए हमेशा के लिए विकास विरोध बन गई। इसी का परीणाम है कि कुधूर में कोई भी निर्माणकार्य नहीं किया जाता। एक लंबे समय के बाद यहां निर्माण कार्य शुरू किया गया, उसे भी नक्सली दहसत फैलाने के लिए ध्वस्त कर रहे हैं।
यह भी देखें : प्रोजेक्ट के लिए खेत का दौरा करने जा रहे थे छात्र और शिक्षक, तभी हुआ दर्दनाक हादसा…23 लोगों की हो गई मौत