Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

AAP में घमासान : नाराज विधायक अलका लांबा ने इस्तीफे की पेशकश तो समर्थकों ने लिखा केजरीवाल को पत्र, कहा-

नई दिल्ली। आप विधायक अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गये भारत रत्न सम्मान को वापस लेने की मांग संबंधी विधानसभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि वह विधायक पद से इस्तीफ़ा देने जा रही हैं। उन्होंने बताया, केजरीवाल ने मुझसे विधायक पद से इस्तीफ़ा देने को कह दिया है। इसलिए मैं पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करते हुए इस्तीफ़ा देने जा रही हूं।

वहीं अलका ने ट्वीट कर कहा, आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने के लिये कहा गया, जो मुझे मंजूर नहीं था, मैंने सदन से वॉकआउट किया। अब इसकी जो सजा मिलेगी मैं उसके लिये तैयार हूं।



इसके बाद अलका लांबा के समर्थकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, जिसमें विधायक अलका का इस्तीफा स्वीकार न करने की मांग की गई है। इस पत्र पर चांदनी चौक सीटे विधायक अलका लांबा के समर्थकों के हस्ताक्षर भी हैं। चि_ी में लिखा गया है कि क्या विधायक को इतना भी हक नहीं है कि वो अपने विचार रख सकें।

यह भी देखे: CM का काफिला गुजरने वाले मार्गों पर यातायात न हो बाधित…एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड को न रोके- अभिषेक वर्मा 

Back to top button
close