छत्तीसगढ़

फिल्टर पंप में लापरवाही दो कर्मी बर्खास्त, ठेकेदार को नोटिस

रायपुर। नगर पालिक निगम के फिल्टर प्लांट के प्रचालन में गंभीर लापरवाही बरतने वाले पंप आपरेटर आशीष राजपूत और हेल्पर राजेश नेताम को बर्खास्त कर प्रचालन एजेंसी के ठेकेदार उमराव मानेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



 इस तरह की लापरवाही रोकने फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त अमला तैनात किया गया है और उपयंत्री की ड्यूटी भी रात्रि पाली में पर्यवेक्षण हेतु लगाई जा रही है। नगर निगम का तकनीकी दल स्थिति को सामान्य बनाने में जुटा हुआ है और पानी में डूबे 6 में से 4 पंप चालू कर दिये गए है और शनिवार सुबह तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

यह भी देखें : CM का काफिला गुजरने वाले मार्गों पर यातायात न हो बाधित…एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड को न रोके- अभिषेक वर्मा 

Back to top button
close