छत्तीसगढ़सियासत

विपक्ष का नेता बनने भाजपा में सिर फुटव्वल की नौबत… केन्द्रीय नेता छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनने से भयभीत…कांग्रेस सरकार देगी कड़ी सुरक्षा- धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बनने में मची दौड़ पर चुटकी लेते हुये कहा कि पिछली बार तो भाजपाईयों ने विपक्ष का नेता चुनने आये पर्यवेक्षक मोदी का कुर्ता तक फाड़ डाले थे। एक विशेष गुट के समर्थकों के गुंडागर्दी से भयभीत मोदी को टेबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।

पुलिस के साये में विपक्ष का नेता का चयन हुआ था। अभी स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है। भाजपा में विपक्ष का नेता बनने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, ननकी राम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल नेता जोर आजमाइश कर रहे है। एक दूसरे को नीचा दिखाने भाजपा की हार के लिये एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है और खुद को तो भीतरघाती ठहरा रहे है।

एक दूसरे के साथ घात-प्रतिघात कर रहे है। भाजपा में सिर फुटव्वल की स्थिति को देखकर विपक्ष का नेता चुनने भाजपा का कोई केन्द्रीय नेता पर्यवेक्षक बनने को तैयार नहीं है। विपक्ष के नेता चुनने आये मोदी के साथ हुई हिंसा के कारण भाजपा के केन्द्रीय नेता छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनने से भयभीत है। कहीं इस बार उनका कुर्ता फट न जाये।

15 साल सत्ता के बाद भाजपा में प्रतिपक्ष का नेता बनने कई कद्दावर नेता लगे है जिनके सैकड़ो समर्थक है, जो कभी भी अपने नेता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हिंसक प्रदर्शन कर सकते है। आगे ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष चयन करें लेकिन उनके नेताओ के बीच हिंसक झड़प ना हो इस बात का ध्यान रखे। भूपेश बघेल की सरकार विपक्ष का नेता चुनने के लिये आने वाले भाजपा के पर्यवेक्षक को सुरक्षा मुहैया करायेगी।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री ने एक घंटे के अंदर किया किसानों का कर्जा माफ…विधायक पद से तत्काल इस्तीफा दे अजय चंद्रकार…बदजुबानी और अहंकार के कारण ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की इनती दुर्गति- सुशील आनंद शुक्ला 

Back to top button
close