छत्तीसगढ़सियासत

चुनाव में मिली करारी हार से भाजपा विचलित…जन घोषणा पत्र के वायदे के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश ने किया किसानो का कर्जा माफ…कांग्रेस जो कहती वो करती है वायदों से मुकरना हमारी पहचान नही- घनश्याम राजू तिवारी

रायपुर। 15 वर्षो से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा विगत चुनाव में मिली करारी हार से विचलित नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता सचिदानंद उपासने के किसानो पर दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो भाजपा किसानों से 2100 सौ रुपये समर्थन मूल्य तथा 300 रु प्रति क्विंटल बोनस,

एक एक दाना धान खरीदी अपने घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया और सत्ता प्राप्ति के पश्चात अपने वायदों से मुकर गयी, किसानों को तड़पता बिलखता छोड़ दुर्दशा की ओर ढकेल दिया, कृषि कार्य से आहत किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया।

उनकी मौत का कारण सत्ता का दुरुपयोग कर शराब सेवन , बड़ी बीमारी या स्वाभाविक बताकर गलत रिपोर्ट तैयार करते रहे ,परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूटा सत्ता के अहंकार मे भाजपाइयों ने कभी भी आंसू पोछने का प्रयास नही किया वही दूसरी ओर भाजपा सत्ता के नशे में तिहार, उत्सव मनाते रहे और आज छत्तीसगढ़ की जनता ने उनके कर्मों की सजा दी है आईना दिखाया तो हार से विचलित होकर जनादेश का अपमान करने में आमादा है।



तिवारी ने केंद्र और राज्य की भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि,भाजपा स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू कराने तथा किसानों की आय में 50 प्रतिशत वृद्धि की बात कर वोट पा लिया मगर आज चार वर्ष बीतने के बाद उनका यह वादा भी जुमला साबित हुआ।

कांग्रेस सरकार गठन के पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के वायदे के अनुरूप किसानो का कर्जा माफ कर और धान की खरीदी 2500 रु प्रति कुंटल कर के यह साबित कर दिया की कांग्रेस जो कहती है वो करती है वायदों से मुकरना हमारी पहचान नही।

यह भी देखे : फर्जी इकरारनामा तैयार कर लाखों रुपए ऐठे…लोगों को लेता था झांसे में 

Back to top button
close