छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षा विभाग: उच्च वर्ग शिक्षक और प्रधान पाठक बनेंगे लेक्चरर…प्रमोशन के लिए…24 को दो पालियों में होगी काउंसिलिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्याख्याता पद पर पदोन्नति के लिए आदेश जारी किया गया है। प्रमोशन के लिए उच्च वर्ग शिक्षक और प्रधान पाठकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया है। इसके बाद उन्हें प्रमोशन के साथ पदस्थ किया जाएगा।

इंद्रावती भवन लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश के मुताबिक। अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत और राजनीति शास्त्र में काउंसिलिंग के लिए 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे बुलाया गया है।



इसी तरह हिन्दी के लिए 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे की समय काउंसिलिंग के लिए दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचाल ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए कहा है उपरोक्त काउंसिलिंग की सूचना समस्त पदोन्न्त व्याख्याताओं को देवें, ताकि वे काउंसिलिंग में उपस्थित हो सके। काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर, रायपुर में होगी।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2018/12/ALL-DEO-21.12.2018.pdf” title=”ALL DEO 21.12.2018″]

यह भी देखें : CM भूपेश ने कहा…छत्तीसगढ़ में 13, तमिलनाडु में 38…संख्या बढ़ाने PM को लिखेंगे पत्र…वोरा और पुनिया से की मुलाकात…राहुल गांधी के लौटते ही फाइनल किया जाएगा मंत्रीमंडल… 

Back to top button
close