छत्तीसगढ़

राजिम कुंभ (कल्प) 31 से, तैयारियां 20 तक करने के निर्देश

रायपुर । प्रतिवर्ष माघपूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ (कल्प) मेला के संबंध में संभागायुक्त और मेला अधिकारी ने समीक्षा बैठक ली। आयुक्त ब्रजेशचन्द्र मिश्र ने विश्राम गृह राजिम में गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिले के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
राजिम कुंभ कल्प के सफल आयोजन के लिए विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर मिश्र ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी सभी तैयारियां 20 जनवरी तक गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कर ली जाए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नदी पर अस्थायी सड़कों का निर्माण और राजिम को अन्य शहरों और गांवों से जोडऩे वाली सड़कों के मरम्मत करने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शाही स्नान कुण्ड का निर्माण और समय पर नदी में पानी छोडऩे के लिए निर्देशित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था करने और अस्थायी शौचालय बनाने, स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था के साथ ही डॉक्टरों की टीम हमेशा मौजूद रखने के निर्देश दिये गये।

Back to top button
close