छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : विधानसभा बजट सत्र में रहेगी सवालों की झड़ी

रायपुर। रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल का आखरी बजट सत्र में इस बार सवालों की झड़ी रहेगी। 31 जनवरी तक की स्थिति में विधायकों द्वारा लगाए गए सवालों का आकड़ा ढाई हजार के पार हो गया है। सवालों के आकड़ों को देखते हुए सत्र काफी हंगामेदार होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 5 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे भाजपा शासन काल का यह अंतिम बजट सत्र है। इसके बाद विधानसभा चुनाव होना है। सरकार का अंतिम बजट सत्र होने के बावजूद विधायकों द्वारा बढ़-चढ़कर सवाल लगाए जा रहे है। 31 जनवरी की स्थिति तक कुल 2506 सवाल लगाए जा चुके है। इनमें तारांकित 1262 एवं अतारांकित 1244 सवाल है। इसके अलावा विधायकों द्वारा ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भी सत्र के दौरान सवाल लगाएंगे।