वायरलस्लाइडर

नींबू-मिर्च की माला पहन कर सभाएं ले रहे ये कांग्रेसी नेता

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता हर पैंतरा अपना रहे हैं। इस सिलसिले में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे आगे हैं। वह प्रदेश की चुनावी रैलियों में गले में नींबू-मिर्च की माला पहनकर सभाएं कर रहे हैं। आज बुदनी विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे सिंधिया ने एक बार फिर इस माले को पहना।



बुदनी विधानसभा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके माला पहनने से नरेंद्र मोदी को मिर्ची क्यों लगती है। कांग्रेस नेता सिंधिया प्रदेश की जनसभाओं में नींबू-मिर्च की माला पहनकर मंहगाई के मुद्दे पर शिवराज सरकार को लगातार घेर रहे हैं. इससे पहले की रैलियों में भी सिंधिया नींबू-मिर्च की माला पहन चुके हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा की एक जनसभा में भी उन्होंने इस माले को पहना था।

यह भी देखें : मन की बात में बोले PM… मोदी आएगा और चला जाएगा… लेकिन देश अटल रहेगा… 

Back to top button
close