देश -विदेशसियासत

तीन तलाक : बिल पास कराने सरकार के पास आज आखिरी मौका

नई दिल्ली। राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर बुधवार को सरकार और विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस के बाद गुरुवार को सरकार के पास इस बिल को पास कराने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि शुक्रवार को शीत सत्र संपन्न हो जाएगा। विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सरकार की राह आसान नहीं लग रही है। विपक्ष का साफ कहना है कि इस बिल में कई खामियां हैं। ऐसे में इस बात की संभावना भी बन रही है कि विपक्ष की ओर से रखे गए प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के बाद बिल को सिलेक्ट कमिटी के पास भेज दिया जाए। ऐसे में तीन तलाक बिल को शीतकालीन सत्र में ही कानून बनाने की सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पाएगी।

Back to top button
close