ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

ममता सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा को मंजूरी दी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोलकाता हाईकोर्ट ने प्रदेश भर में रथयात्रा को मंजूरी दे दी है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी की इस रथ यात्रा को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था। राज्य प्रशासन की ओर से मंजूरी न मिलने के बाद पार्टी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद मंजूरी मिल गई। कोर्ट की ओर से मिली मंजूरी के बाद अब बीजेपी राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर रथ यात्रा निकलेगी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश में कहीं भी कानून और व्यवस्था का कोई उल्लंघन न हो।
यात्रा की अनुमति मिलने के बाद बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गिय ने कहा, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. हमे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. कोर्ट का यह फैसला टीएमसी के करारा झटका है. इस यात्रा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे।

Back to top button