छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

ठंड से सिहर उठा छत्तीसगढ़… कोहरा ने बढ़ाई तकलीफ….गाड़ी चलाना तक मुश्किल….

रायपुर। फेथाई तूफान की विदाई और आसमान से बादल छंटते ही पूरा छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में है। बुधवार और गुरुवार सुबह कोहरा इतना रहा कि वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं रायपुर नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने ठंड को देखते हुए शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। जिसके बाद शाम को प्रदूषण मुक्त सोलर सिगड़ी से शहर अलग-अलग क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है।

फेथाई की विदाई हो गई, लेकिन इसका असर अभी हल्का ही सही लेकिन बना रहेगा। बारिश, ठंड और हवा ने शहर को रविवार, सोमवार को झकझोरकर रख दिया। अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री पहुंचने का भी 29 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। दूसरी तरफ उत्तर भारत में हो रही अच्छी बर्फबारी के चलते प्रदेश में ठंड कम नहीं होगी, बल्कि और बढ़ेगी।



भले ही दिन का पारा न गिरे, लेकिन रात का तापमान 11 डिग्री तक उतरेगा। बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान इस सीजन के सबसे निचले स्तर पर रहा। मंगलवार की रात में ओस का गिरना शुरू हुआ और धुंध छाने लगा।

भोर हुई तो समूचा रायपुर कोहरे की चादर के तले ढंका हुआ था। शहर के अंदर भले ही दृश्यता 15-20 फीट रही हो, लेकिन बाहरी क्षेत्र में यह और कम थी। आने वाले 36 घंटे तक कोहरा इसी तरह से बना रहेगा।

यह भी देखें : बैंक से जुड़े काम आज ही निपटा लें…कल से 5 दिन बैंक रहेंगे बंद….ATM में भी हो सकती है पैसों की किल्लत 

Back to top button
close