छत्तीसगढ़सियासत

लोकसुराज अभियान 12 जनवरी से

रायपुर। आम जनता की समस्याओं से अवगत होने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना लोक सुराज का इस महीने आगाज हो जाएगा। सुराज का पहला चरण 12 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा। इन तीन दिनों में आवेदन लिए जाएंगे। आवेदनों के निराकरण के लिए दूसरा चरण 15 जनवरी से 11 मार्च और फिर समाधान शिविर के रूप में तीसरा चरण 12 से 31 मार्च तक होगा। इस दौरान जिला मुख्यायल से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक समाधान कैंप लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज के संदर्भ में जिलाधीश को पत्र लिखकर कहा है कि इस बार चुनाव होने के कारण मांगों एवं दीर्घकालीन योजनाओं पर फ ोकस करना संभव नहीं है। लिहाजा लोक सुराज को शिकायतों एवं समस्याओं पर केंद्रित करें। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 12 से 14 जनवरी तक सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आवेदन लेने के लिए पेटी रखी जाएगी। उन्होंने जिलाधीशों से कहा है कि पेटी पर शिकायत पेटी नही बल्कि समाधान पेटी लिखा जाए। पेटी को लोक कलाओं से सजाकर इतना आकर्षक बनाया जाए कि लोगों का इसके प्रति विश्वास बढ़े। समाधान पेटी में मिलने वाले आवेदनों को साफ्टवेयर के जरिये कंप्यूटर में लोड किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि लोक सुराज कार्यक्रमों की पूरी जानकारी क्षेत्र के विधायक, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराई जाए। ताकिए उन्हें भी इस अभियान से जोड़ा जाए। सीएम ने कहा है कि तीसरे चरण में मैं खुद राज्य में औचक निरीक्षण करूंगा।

Back to top button
close