VIDEO: ओवरब्रिज में भारी वाहन के आवाजाही को रोकने लगाया डिवाईडर…अधिकारियों को दिया निर्देश जल्द हटाए …विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा पर लगाया कमीशन खोरी का आरोप

रायपुर। रायपुर के पश्चिम विधानसभा स्थित तेलघानी नाका का ओवरब्रिज मात्र कुछ ही सालो में जर्जर हो गया है। जिसकी वजह से आवाजाही में आम आदमी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। तेलघानी नाका का ओवरब्रिज में भारी वाहन के आवाजाही को रोकने के लिए डिवाइडर लगाया गया था।
जिससे भारी वाहन वहा से गुजर न सके यह डिवाइडर आज सुबह 11 बजे के आसपास गिर गया। जिससे आवाजाही में स्कूल के बच्चो ओर काम मे आने-जाने वालों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही। इसलिए वहां की जनता ने पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय को जानकारी दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास ने तत्काल जगह पर पहुंच कर पुलिस अधिकारी,रेलवे अधिकारी से बात कर तुरंत डिवाइडर को वहा से हटाकर यातायात को व्यवस्थित करने के कड़े निर्देश दिए। विकास ने बीजेपी पर कमीशन का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कमीशन के लालच पर घटिया कार्य का निर्माण कर जनता के जान से खिलवाड़ कर रही है
ओवरब्रिज पर भारी वाहन को रोकने के लिये डिवाइडर लगाया था शुक्र है ये डिवाइडर किसी के ऊपर नही गिरा जिससे किसी को किसी प्रकार की हानि नही हुई यदि किसी प्रकार की हानि होती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को बोलकर डिवाइडर को वहा से हटाया गया हैं। जिससे आवागमन शुगम हो सके साथ ही जल्द से जल्द इस ओवरब्रिज को ठीक करने का निर्णय भी लिया गया हैं।