देश -विदेश

महाराष्ट्र में हुई हिंसा परआरएसएस ने जताया दुःख

नागपुर | राष्ट्रीय स्वय सेवक ने महाराष्ट्र में भड़की हुई हिंसा को लेकर दुःख व्यक्त किया है| अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैध ने बयांन जारी करते हुए कहा है की लोगो को सामाजिक सदभाव बनाये रखने को कहा है वैध ने कहा है की संघ की प्राथमिकता हमेशा समाज को जोड़े रखने की रही है | इसलिए आरएसएस लोगो को आपसी प्रेम को बनाये रखने के लिए प्रेरित करने की सलाह देता है व् अनुरोध करता है| और हिंसा के लिए दोषी लोगो पर कड़ी क़ानूनी करवाई करने की अपील भी की है |और संघ ने अपने बयान में कहा है की कुछ असामाजिक तत्व समाज को बिगाड़ने में तुले हुए है लकिन ऐसा होने नहीं देंगे |

Back to top button
close