देश -विदेशसियासत

कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तीखा हमला, कहा- उनसे असमहत होकर पार्टी में जीवित रहना संभव नहीं

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रहे कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर तमाम मुद्दों पर सच बोलने की सजा दी गई है। केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कुमार ने कहा कि उनसे असमहत होकर पार्टी में जीवित रहना संभव नहीं है।
उम्मीदवारों के ऐलान के बाद मीडिया से बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा, ‘अरविंद ने मुझसे एक बार कहा था कि सर जी, आपको मारेंगे, पर शहीद नहीं होने देंगे। मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं, बस एक निवेदन करता है कि युद्ध का भी एक छोटा सा नियम होता है कि शव के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाती। शहीद तो कर दिया, पर शव के साथ छेड़छाड़ न करें और आगे से पार्टी दुर्गंध ना फैलाए।’ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक विश्वास ने कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘चाहे सर्जिकल स्ट्राइक का मामला हो, पंजाब में अतिवादियों के प्रति सॉफ्ट रहने का मामला हो, जेएनयू का मामला हो…सैनिकों की बात हो, मैंने जो सच बोले, उसका मुझे दंड मिला है।

Back to top button