यूथवायरल

चलती बाइक पर रोमांस…फ्यूल टैंक पर उल्‍टा बैठ लड़की कर रही थी KISS…VIDEO वायरल…

दिल्ली की सड़कों पर बाइक स्टंट एक आम बात हो गई है। इसी कड़ी में बाइक स्टंट का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई है और लड़के को हग और किस कर रही है।

18 सेकंड के इस वीडियो को दिल्ली के आईपीएस एचजीएस धालीवाल ने शेयर किया है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। धालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मोटर वीइकल ऐक्ट में नए सेक्शन की जरूरत है।



हालाकि वीडियो में कपल का चेहरा या बाइक का नंबर नजर नहीं आ रहा है, लेकिन लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी हुई है। ऐसा भी नहीं है कि सड़क खाली है बल्कि सड़क पर काफी अधिक ट्रैफिक है।

विडियो की लोकेशन राजौरी गार्डन क्रॉसिंग बताई जा रही है। इस विडियो में लड़के के कंधों पर एक बैग टंगा है और लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठकर उसे हग कर रही है। पुलिस विडियो की जांच कर रही है।
WP-GROUP

डीसीपी (वेस्ट) मोनिका भारद्वाज ने अपील की है कि विडियो शूट करनेवाला आकर उनके मिले और मामले की अधिक जानकारी दे। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मामला आईपीसी के सेक्शन 279 (खतरनाक ड्राइविंग) का बनता है।

यह भी देखें : 

फानी का कहर: ओडिशा में 8 लोगों की मौत…अब बंगाल से टकराया जानलेवा तूफान…

Back to top button
close