Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे अधिकारियों से चर्चा…बारिश से हुए नुकसान की करेंगे समीक्षा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान मुख्य सचिव अजय सिंह सहित केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू मौजूद रहेंगे।
सीएम वीडियो कांफ्रेसिंग से संभागायुक्त, पुलिस महानिदेशक, सभी जिलों के कलेक्टर एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रदेश में पिछले तीन दिनों तक बेमौसम बारिश हुई है।



बारिश से सोसाइटियों में खुले आसमान के नीचे रखे करोड़ों के धान भीग गए हैं। साथ ही फसलों एवं कृषि उद्यानिकी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। बारिश में भीगे धानों में अंकुरण की आशंका व्यक्त की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल इन्ही नुकसानों का आंकलन करने वीडियों कान्फ्रेसिंग ले रहे हैं।

बताया गया कि दोपहर 3.30 बजे मुख्य सचिव अजय सिंह वीडियो कान्फेसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। उसके बाद सीएम 4.30 बजे चर्चा करेंगे।

यह भी देखें : BIG BREAKING : रामपुकार सिंह होंगे छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर 

Back to top button
close