Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
न्यायाधीश के घर घुसे तीन भालू…वन विभाग में हड़कंप…

रायपुर। कांकेर जिले में भालूओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग में बुधवार को उस वक्त हडकंप मच गया जब सत्र न्यायाधीश के घर भालूओं के घूसने की खबर मिली। आनन-फानन में वन अमला मौके के लिए रवाना हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक एक मादा और उसके तीन शावक जंगल से भटककर न्यायाधीश के घर घुस गए हैं। फिलहाल वन अधिकारियों न्यायाधीश के घर के भालूओं को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है।
यह भी देखें : VIDEO : ग्राउंड पर भिड़े ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा, एक-दूसरे को उंगली दिखाकर किया ऐसा