छत्तीसगढ़
VIDEO: पति की मौत पर न्याय मांगने मां-पत्नी सड़क पर

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। आत्मदाह कर अपनी जान देने वाले दलित युवक जय चौहान की बुजर्ग मां और उसकी पत्नी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह के रायगढ़ आगमन पर रामनिवास टाकिज चौक पर धरना दिया। जय के परिजनों ने एसडीएम प्रकाश सर्वे पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि 21 जनवरी को हुयी इस वारदात के बाद से प्रशासन व सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस ने जरूर इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया और जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को तलब की है, जिसके बाद मामले के और उग्र होने की संभावना है। वैसे भी मामला दलित युवक का होने से दलितों में भी काफी आक्रोश है।