क्राइमदेश -विदेश

बेटी को मां ने डांटा…मां को सास ने…गुस्से में खा लिया जहर…फिर मौत के डर से बोली…मुझे बचा लो मेरे छोटे-छोटे बच्चे…

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के कांगू क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार ज्योति कुमारी अपनी सास के डांटने पर घर में जहरीला पदार्थ खाया लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए।

पुलिस के मुताबिक ज्योति ने अपनी दो ढाई साल की बेटी को डांटा था। इस पर उसकी सास ने ज्योति को डांट लगा दी। इसके ऊपर ज्योति आक्रामक हो गई और क्रोध में आकर कमरे के भीतर चली गई। जहां पर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी।

ज्योति अपनी मौत को समीप देख परिजनों से बचाने की गुहार लगाती रही और कहा कि उसने गुस्से में यह कदम उठाया है उसे बचा लो। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। ज्योति का एक 6 माह का बच्चा भी है।

यह भी देखे:  एक जनवरी से टीवी देखना हो जाएगा महंगा…हर महीने 400 से 800 रुपए खर्च करने होंगे…देखें कौन सी टीवी के लिए कितना देना होगा… 

Back to top button
close