अन्यस्लाइडर

शनिवार के दिन इन 4 राशियों पर रहेगी शनि देव की कृपा…हो सकता है धन लाभ…

मेष- सेहत की समस्या रहेगी, संतान पक्ष को लेकर चिंता होगी, खाने की चीज का दान करें।

वृषभ- सेहत में सुधार होगा, विवाह तय होने का योग है, अचानक धन की प्राप्ति होगी।

मिथुन- पारिवारिक समस्याएं हल होंगी, नौकरी में परिवर्तन होगा, किसी व्यक्ति से भेंट होगी।



कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार का योग है, रुका काम पूरा होगा।

सिंह- चोट लग सकती है, व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं, पीपल के नीचे दीपक लगाएं।

कन्‍या- धन लाभ के योग हैं, मानसिक चिंताएं कम होंगी, खान-पान का ध्यान रखें।
WP-GROUP

तुला- नया काम शुरू हो सकता है, धन लाभ के योग हैं, दिनभर दौड़-भाग रहेगी।

वृश्चिक- प्रेम संबंध मधुर होंगे, धन लाभ के योग हैं, लंबी यात्रा के योग हैं।

धनु- नए दायित्व उठाने पड़ेंगे, काम का बोझ बढ़ा रहेगा, महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं।



मकर- व्यर्थ की चिंताएं दूर होंगी, परिवार में शुभ कार्य के योग हैं, धन लाभ के योग हैं।

कुंभ- सेहत का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही ना करें, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

मीन- सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, रोजगार के प्रयास सफल होंगे।

यह भी देखें : 

पार्टनर को राशि के अनुसार गिफ्ट देकर करें प्रपोज…‘ना’ नहीं कह पाएगा आपका प्‍यार…

Back to top button
close