खेलकूदयूथस्लाइडर

65 मिनट, 28 रन, 5 विकेट और टीम इंडिया का पर्थ में हो गया पत्ता साफ…ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से हराया…सीरीज में 1-1 की बराबरी…

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को 146 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 140 रन पर ऑलआउट हुई।

भारतीय टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 56 ओवर ही टिक सकी। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर बढ़त बनाई थी। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 112 रनों से की। टीम इंडिया ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन 65 मिनट में ही भारत के बचे हुए पांच विकेट हासिल कर लिए। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा।



ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 326 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 283 रन पर सिमटी और इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद मेजबान टीम की दूसरी पारी 243 रन पर सिमटी और टीम इंडिया को 287 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। नाथन लियोन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वैसे, कंगारू टीम के लिए यह जीत बेहद खास है क्योंकि टिम पैन की कप्तानी में उसकी पहली टेस्ट जीत है।



भारतीय टीम की पांचवें दिन यानी मंगलवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हनुमा विहारी (28) को मिडविकेट पर मार्कस हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पंत (30) ने उमेश यादव के साथ सातवें विकेट के लिए 18 रन जोड़े। नाथन लियोन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को मिडविकेट में हैरिस के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

जल्द ही स्टार्क ने उमेश यादव का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। स्टार्क ने उमेश के रूप में अपना तीसरा विकेट झटका। इसके बाद कमिंस ने इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाई। कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलताएं मिली।

यह भी देखें : बारिश थमते ही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड…समितियों में रखे धान भीगने से नुकसान… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471