
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कल 3 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के बहुचर्चित सीडी कांड मामले में सीबीआई के द्वारा घटना में संलिप्त लोगों से की जा रही पूछताछ के दौरान रेसीडेंट सी ब्लाक-402 श्याम नगर कैनाल रोड, गोकुल कॉम्प्लेक्स, रायपुर निवासी रिंकू खनूजा की हुई संदेहास्पद मौत की सीबीआई जांच व दोषियों के खिलाफ के कड़ी कार्यवाही की मांग व शासन द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दोषियों को बचाने के प्रयास का विरोध किया जाएगा।
यह भी देखे – भाजपा समर्थित उम्मीदवार को ही विजय बनाने में जुटे रहे कुछ फूलछाप कांग्रेसी-तारा पाण्डेय