Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
शपथ के दौरान जमकर नारेबाजी…पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया आर्शीवादी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बघेल को दिलाई शपथ। बघेल प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री बने हैं। इस दौरान मंत्री पद के लिए टीए सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू ने भी शपथ ली।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के शपथ के दौरान जमकर नारेबाजी की। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से गले मिलकर उनका अभिवादन करने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पैर छुकर आर्शीवाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से गले मिलकर उनका भी अभिवादन किया हैं।
यह भी देखे: शपथ ग्रहण में राहुल का भव्य स्वागत…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने दिखाया एकजुटता