क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : सीएएफ जवान ने दो साथियों को मारी गोली… एक की मौत… एक घायल… फिर की आत्महत्या की कोशिश…

बीजापुर। जिले के फरसेगढ़ स्थित सीएएफ कैम्प में शनिवार को एक जवान दयाशंकर शुक्ला ने अपने ही दो साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक जवान रविरंजन की मौत हो गई, जबकि 1 जवान मो. शकील के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल का कैम्प स्थापित किया गया है।



यहां तैनात जवान दयाशंकर शुक्ला ने शाम लगभग साढ़े बजे किसी बात को लेकर साथी जवान रविरंजन पर अपनी सर्विस रायफल से गोली दाग दी। इसी दौरान दोनों के मध्य विवाद होता देख एक अन्य जवान मोहम्मद शरीफ बीच-बचाव करने पहुुंचा, तो दयाशंकर से उस पर भी गोली चला दी। फायरिंग के बाद हमलावर जवान दयाशंकर शुक्ला ने स्वयं पर गोली चला कर खुदकुशी करने की कोशिश की।


WP-GROUP

गोली उसके जबड़े को चीरती हुए दूसरी तरफ निकल गयी। हादसे में घायल जवान रविरंजन की उपचार के लिए बीजापुर लाते वक्त रास्ते में ही सांसें थम गयीं। घटना में हमलवार दयाशंकर शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुयी है,जिसका ईलाज जारी है। जबकि मोहम्मद शरीफ के पैर में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है। गोलीचालन का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, जिसकी छानबीन की जा रही है।



उधार के पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद की बात सामने आ रही है।उल्लेखनीय है कि मृजक आरक्षक रविरंजन सिंह मूलत: बिहार का निवासी है। आरोपी दयाशंकर शुक्ला कांकेर का निवासी है। अभी हाल ही में रामानुजगंज से बटालियन बीजापुर में तैनाती की गयी थी। गौरतलब है कि करीब एक माह पहले ही 4 दिसंबर को फरसेगढ़ आईटीबीपी कैम्प में एक आईटीबीपी जवान ने अपने साथी जवानोंं पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में 6 जवानों की मौत हो गई थी।

यह भी देखें : 

माथापच्ची : इस तस्वीर में छिपी हुई है एक छिपकली… क्या आप ढूंढ सकते हैं…?

 

Back to top button