राहुल गांधी पहुंचे रायपुर…पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साथ में…

रायपुर। राजधानी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे हैं।
बारिश की वजह से साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है। समारोह में आने वाले अतिथियों के आने पर भी संशय था लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कई वीवीआईपी अतिथि रायपुर पहुंच चुके हैं।
मौसम के अत्यधिक खराब होने के कारण दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया है, वहीं कुछ अन्य शहरों से संचालित उड़ान सेवाओं को भी नागपुर डायवर्ट किए जाने की जानकारी मिल रही थी। ऐेसे में राजधानी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी के आगमन को लेकर संशय कायम था।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष कौन…भाजपा में नाम पर चर्चा शुरू