
रायपुर। सदर बाजार स्थित एमएजी रियल बिल्ड कार्यालय से चोरी करने वाले राजस्थान के 3 अंतर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने प्रार्थी एवं उसके स्टॉफ के लोगों को अपनी बातों में उलझाकर मौका पाकर काउंटर में रखे नगदी रकम को पार कर दिया था। सभी आरोपी मूलत: राजस्थान के निवासी हैं।
प्रार्थी कस्तुर जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका सदर बाजार में एमएजी रियल बिल्ड के नाम से उनका आफिस हैं। 27 मई को शाम के समय 2 व्यक्ति उसके आफिस में आए और एक व्यक्ति कैशियर संदीप सोनी को अपनी बातों में उलझाकर रखा रहा।
कस्तुर प्रार्थी बैंक में जमा करने दो लाख रूपये थैला में भरकर ऑफिस के काउण्टर में रखा था जिसेे दूसरा व्यक्ति चोरी कर ले गया। उक्त दोनों व्यक्तियों के जाने के बाद प्रार्थी के स्टाफ ने आकर जानकारी दी कि पैसा से भरा झोला गायब है। थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया।
पुलिस ने प्रार्थी व उसके ऑफिस में कार्य करने वाले स्टॉफ के लोगों से पूछताछ करते हुये आरोपियों के हुलियों के संबंध में जानकारी ली। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेजों को भी खंगाला गया।
इसी दौरान आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं भौतिक साक्ष्य प्राप्त हुई। सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु बारिकी से तकनीकी विश्लेषण प्रारंभ किया गया।
विश्लेषण के आधार पर अज्ञात आरोपियों की उपस्थिति राजस्थान एवं गुजरात में होना पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियेां के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु राजस्थान रवाना किया गया। टीम द्वारा राजस्थान पहुंचकर आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपी फूल सिंह द्वारा अपने साथी परबत सिंह एवं कल्याण सिंह के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया । आरोपियों के कब्जे से उनके निशानदेही पर चोरी की नगदी 1,50,000/- रूपये बरामद किया गया।
यह भी देखें :