देश -विदेशसियासत

महाराष्ट्र हिंसा : लोकसभा गर्माया , चले आरोपों के तीर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में फैली हिंसा का असर बुधवार को लोकसभा में भी नजर आया। विपक्षी दलों ने जोर-शोर से महाराष्ट्र हिंसा का मुद्दा उठाया। कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाला और बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोला। सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने जवाबी हमला किया और कांग्रेस पर देश को बांटने की राजनीति का आरोप लगाया।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस पूरे मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को सदन में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र हिंसा की आग में जल रहा है और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह बीजेपी और आरएसएस की साजिश है। खड़गे ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की। इस मौके पर विपक्ष ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के मामलों पर मौनी मोदी बन जाते हैं। यह नहीं चलेगा, उन्हें इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देना ही होगा।’
कांग्रेस के आरोपों के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में फैली हिंसा से देश की समस्त जनता आहत है। कांग्रेस पार्टी इस आग को बुझाने की बजाय भड़काने का ही काम कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधीजी इस आग को और भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। देश इस बांटने वाली राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा।’

Back to top button