छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO : भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर जश्न का माहौल…धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत राठिया ने किया टॉवल डांस…

रायपुर। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही जश्न का माहौल है। समर्थकों के साथ नवनिर्वाचित विधायक भी निराले अंजाम में खुशी मना रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें धरमजयगढ़ के आदिवासी विधायक लालजीत राठिया बेहद माजेदार अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।



राठिया एक कमरे में हैं और टॉवल और बनियान पहने हुए डांस कर रहे हैं। साथ ही गाना भी गा रहे हैं कि हमारा मुख्यमंत्री बन गया। राहुल, सोनिया और भूपेश बघेल जिन्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि लालजीत राठिया ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के लीनव बिरजू राठिया को 40 हजार 3 सौ 35 वोटों से हराया है।

यह भी देखें : VIDEO : तामझाम में निकले भूपेश…आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला…अलग ठाठ में नजर आए… 

Back to top button
close