छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश बघेल की ताजपोशी आज…समारोह में राहुल-सोनिया सहित कई राष्ट्रीय नेताओं के पहुंचने की संभावना…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ 17 दिसंबर सोमवार को प्रदेश के मुखिया के रूप में पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल शपथ ग्रहण करेंगे। श्री बघेल की ताजपोशी समारोह में प्रदेश कांग्रेस के समस्त विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई राष्ट्रीय नेताओं के पहुंचने की भी संभावना है।



श्री बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम 4.30 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें शपथ ग्रहण दिलाएंगी। इस समारोह में कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायक, प्रदेश कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं में अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई नेता शामिल होने पहुंच सकते हैं।

यह भी देखें : VIDEO : तामझाम में निकले भूपेश…आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला…अलग ठाठ में नजर आए… 

Back to top button
close