कैमरों की निगरानी में रहेंगे राजधानी के चौक-चौराहे

रायपुर। नया साल के आगमन के साथ ही राजधानी में लोगों की सुरक्षा और पुख्ता करने कई चौक-चौराहों पर कैमरे लगाने की तैयारियां की जा रही है। ये कैमरे मुख्य चौक-चौराहो पर व ऐसे स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां ज्यादा भीड़ होती है व अंडरब्रिज, ओवरब्रिज व अब फ्लाइओवर भी बन रहा है। इन सबको देखते हुए कैमरे इस तरीके से लगाए जाएगे जिससे शहर पर नजर रखी जा सके व कोइ भी स्थान न छुटे। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजेमेंट आईटीएसएम के तहत शहर के चार जगह पर कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके लिए 25 जनवरी तक सर्वे किया जाएगा व ऐसी जगहों को चुना जाएगा जहां उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। कैमरे लगाने वाली कंपनी एलएटंडी के अधिकारियों के साथ आउटडोर स्टेडियम में स्थित कार्यालय मे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डायरेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार को बैठक ली और कहा कि कैमरे लगाने का सारा कार्य फरवरी तक खत्म हो जाना चाहिए । कैमरो को अच्छी तरह जांचा जाएगा। पहले खजाना चौक, भगत सिंह चौक, आनंद नगर चौक व तेलीबांधा चौक पर कैमरे लगाने का कार्य प्रस्तावित है।