छत्तीसगढ़

पिथौरा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच्ची की मौत… युवती गंभीर…

चंद्रशेखर प्रभाकर, पिथौरा। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गडबेढ़ा में गुरुवार को खेत से धान लाते समय ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक युवती को गंभीर चोट आई है।
बताया गया कि दोनों धान भारे के साथ टै्रक्टर पर बैठी हुई थी। खेत से बाहर निकलते समय ट्राली पलट गई और दोनों उसमें दब गए।



आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां गीता ध्रव उम्र 6 को डॉक्टरी परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया। वहीं यशोदा की हालत गंभीर होने के कारण पिथौरा शासकीय अस्पताल के रायपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी देखे : पुन्नी मेला के लिए महादेव घाट सजकर तैयार…दुकानों के साथ झूले लगे…हजारों श्रद्धालु लगाएंगे कल खारून नदी में डूबकी… 

Back to top button
close