छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: आदिवासी बच्ची को रोते देख सोनू सूद का ट्वीट… आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा…

जिले की एक आदिवासी बच्ची की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। बच्ची का रोते हुए एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया। इसे रीट्वीट करके सोनू सूद ने लिखा- आंसू पोंछ ले बहन…किताबें भी नई होंगी..घर भी नया होगा। सोनू सूद लॉकडाउन के समय से ही लोगों की मदद करने का अभियान चला रहे हैं। बच्ची का वीडियो 15-16 अगस्त का बताया जा रहा है।



दरअसल, ये वीडियो जिले के कोमला गांव का है। वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम अंजली कुड़ियाम है। बीजापुर के कई गांवों की तरह इस गांव में भी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। बुधवार को इस वीडियो के चर्चा में आते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया। अब जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अंजली को पीएटी परीक्षा की तैयारी और मकान बनाने की मदद पहुंचाई गई है।

Back to top button
close