सिंहदेव पहुंचे रायपुर…एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत…कुछ देर में CM का ऐलान…खड़गे ने कहा…थोड़ा और इंतजार करें…

रायपुर। मुख्यमंत्री के दो दावेदार नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत दिल्ली से रायपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े भी पहुंचे हैं। माना एयरपोर्ट पर सभी का भव्य स्वागत किया है। स्वागत करने के लिए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ काफी संख्या में प्रदेश के नेतागण पहुंचे थे।
एयरपोर्ट पर टीएस सिंहदेव के समर्थक काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। सिंहदेव के बाहर निकलते ही कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करने लगे। एयरपोर्ट से सभी नेता राजीव भवन के लिए निकले, जहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सम्मिलित होंगे और इसी महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि इतना इंतजार किया है थोड़ा और इंतजार करें। सिंहदेव ने भी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
ज्ञात हो कि एआईसीसी के छत्तीसगढ़ सचिव डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरुण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और दुर्ग के लोकसभा सदस्य ताम्रध्वज साहू दिल्ली से आज सुबह की रायपुर पहुंचे हैं।
यह भी देखें : बंद लिफाफे में CM का नाम कैद…कुछ घंटे बाद खुलेगा…तब तक कयासों का दौर जारी…