छत्तीसगढ़

नयी सरकार तय करेगी, कौन सी गाडिय़ा खरीदनी है…14 नई टाटा सफारी की खरीद पर भाजपा सरकार पर उठाए सवाल…बेलगाम अफसरशाही अपनी मनमर्जी से फैसले ले रही हैं- शैलेष त्रिवेदी

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने 14 नई टाटा सफारी की खरीद पर भाजपा सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुये कहा है कि फिजूलखर्ची की फितरत रखने वाले अधिकारी समय रहते चेत जाये। जब पुरानी भाजपा की सरकार चुनाव हार चुकी है और अभी नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है,

शपथ ग्रहण नहीं हुआ है तो नयी टाटा सफारी गाडिय़ो की खरीदी अधिकारियों ने कैसे कर ली है। ढ़ाई-तीन करोड़ रूपयों की राशि बिना नयी सरकार की अनुमति के खर्च किये जाने पर सवालिया निशान खड़े करते हुये त्रिवेदी ने कहा है कि नयी कांग्रेस सरकार को यह तय करना है कि कौन सी गाडिय़ा खरीदनी है, कितने में खरीदना है,

लेकिन 15 साल में रमन सरकार में अराजक हो चुकी अफसरशाही बेलगाम होकर अपनी मनमर्जी से फैसले ले रही है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता शपथ लेने के दस दिन के भीतर किसानों की कर्जमाफी और मजदूर, कर्मचारी, गरीब हितकारी फैसले है। कांग्रेस ने मांग की है कि गलत फैसले लेने और फिजूलखर्ची करने वाले अधिकारियों से हो राशि की वसूली।

Back to top button
close