देश -विदेशसियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अकाली दल को लगा बड़ा झटका… मनजिंदर सिंह सिरसा ने थामा BJP का दामन…

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पद से इस्तीफा दिया। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने अकाली दल भी छोड़ दिया। अकाली दल छोड़ने के बाद अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।

मालूम हो कि मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाबी बाग से डीपीएसजी का चुनाव हार गए थे। बावजूद इसके शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिरसा को कमेटी का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी। उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपना नामित सदस्य घोषित किया, लेकिन पंजाबी ज्ञान की परीक्षा में असफल रहने के कारण सिरसा को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, इस संबंध में मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी बीच मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वो बीजेपी के साथ जुड़ गए।

Back to top button
close