ट्रेंडिंगवायरल

Emotional Video: बार-बार किए फोन, जब कोई नहीं आया तो भरी आंखों से अकेले बर्थडे केक काटने लगी महिला… 3 मिलियन व्यूज…

जन्मदिन के मौके पर हर शख्स के आसपास उसके अपने होते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार वालों से ये तोहफे पाने का दिन होता है. उनके साथ खुशियां साझा करने का ये दिन अगर अकेलेपन से भरा हो तो सोचिए कैसा होगा. ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो सामने आया है, और इस वीडियो को देखकर लोग भी भावुक हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि रेस्टोरेंट में एक महिला बैठी है. वो बार-बार किसी को फोन करती है, फोन देखती है. उसके सामने टेबल पर केक रखा है.

जब काफी देर तक कोई नहीं आता तो वो भावुक हो जाती है. उसकी आंखों में आंसू भर जाते हैं और वो भारी मन से केक काटने लगती है. केक काटने से पहले वो खुद ही ताली बजाने लगती है. जिसे देखकर लोग समझ जाते हैं कि उस महिला का जन्मदिन है.

महिला को अकेली देख रेस्टोरेंट का स्टाफ वहां आता है. सभी तालियां बजाते हैं और उस महिला को गले लगकर उसे विश करते हैं. इतने सारे लोगों को देखकर खुशी के कारण महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वो रो पड़ती है. वीडियो बेहद इमोशनल है.

देखें वीडियो-

Back to top button
close