Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : आचार संहिता लगते ही गायब होने लगे सडक़ों और चौक-चौराहों से राजनीतिक पोस्टर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुब्रत साहू ने राजनीतिक दलों के पोस्टरों को सार्वजनिक चौक चौराहों से हटाने के तत्काल निर्देश दिये है।

आचार संहिता लगते ही देररात से आज दिनभर राजनीतिक दलों के पोस्टर हटाने का अभियान जारी रहा। ज्ञातव्य है कि निष्पक्ष निर्वाचन करवाने के लिए आयोग द्वारा चुनाव तीथियों का ऐलान होते ही पूर्व के चुनावों में भी पोस्टर बैनर हटवाये गये थे।

आज शाम तक शहर के सभी इलाकों में राजनीतिक दलों के बैनर,पोस्टर, फ्लैक्स हटाने के निर्देश दिये गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आर्दश आचार संहिता लगते ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का प्रदेश के 27 जिलों के जिलानिर्वाचन अधिकारियों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिये गये हैं।

यह भी देखे : चुनाव आयोग EVM को लेकर अलर्ट, वोटिंग से पहले विशेष तैयारी 

Back to top button
close