छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मियों को पंचायत संचालक का बुलावा

रायपुर। खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाकर्मियों को दूर रखे जाने का फरमान जारी होते ही शिक्षाकर्मियों में काफी रोष था। संगठन के पदाधिकारियों ने खेल के साथ-साथ शासकीय योजनाओं का बहिष्कार करने की घोषणा तक की हैं। लेकिन शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी है संगठन के साथ पंचायत विभाग की एक बैठक कल दोपहर 12 बजे इंद्रावती भवन में होने जा रही है। ये बैठक पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के संचालक तारण प्रसाद सिन्हा के साथ होगी।
शिक्षक पंचायत संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रदेव राय ने बताया कि पंचायत विभाग के संचालक ने बैठक के लिए आमंत्रित किया है इसकी सूचना मिली हैं। शिक्षाकर्मियों के हित को ध्यान में रखते हुए बैठक में सभी प्रमुख मांगों को रखेंगें।

Back to top button
close